कसौली इंटरनेशनल स्कूल के तीन होनहार निशानेबाजों का राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन देहरादून में शानदार प्रदर्शन,
किप्स का किया नाम रोशन

सोलन मदन शर्मा 4 जुलाई
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने देहरादून में आयोजित ‘इंडिया ओपन एनआर इवेंट्स’ शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर की ओपन ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली है। इन विद्यार्थियों ने अपनी लक्ष्य साधने की क्षमता, आत्मविश्वास और मानसिक संतुलन से न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
🔸 अंश कौशल (कक्षा 11)
दस मीटर एयर राइफल – युवा पुरुष वर्ग
उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 378/400 अंक हासिल किए। अंश का फोकस, संयम और सटीक निशाना उन्हें एक भावी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज के रूप में स्थापित कर रहा है।
🔸 लक्ष्य कौशल (कक्षा 7)
दस मीटर एयर राइफल – उपयुवा पुरुष वर्ग
376/400 अंक अर्जित कर यह सिद्ध किया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। लक्ष्य की यह उपलब्धि उनकी अनुशासन, आत्मनियंत्रण और मेहनत का प्रतिफल है।
🔸 प्रियांशी अरोड़ा (कक्षा 10)
दस मीटर एयर राइफल – महिला वर्ग
378/400 अंक प्राप्त कर उन्होंने महिला निशानेबाजों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाई। उनकी प्रतिबद्धता और मानसिक दृढ़ता उन्हें एक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनने की दिशा में आगे ले जा रही है।
🎯 विद्यालय प्रबंधन ने दी बधाई
विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजीव गुलेरिया तथा उपप्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने तीनों विद्यार्थियों को इस अद्वितीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा,
> “जब लक्ष्य स्पष्ट हो, मार्गदर्शन सशक्त हो और मन में जीतने की ललक हो — तो सफलता निश्चित होती है।”
📢 संपूर्ण हिमाचल के लिए गौरव का क्षण
विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया। यह सफलता केवल किप्स परिवार ही नहीं, बल्कि समस्त हिमाचल प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है।