कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के शूटरों ने राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप में रचा इतिहास

Share This post

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के सात विद्यार्थियों ने 14 से 18 अगस्त 2025 तक धौला कुआँ, सिरमौर में आयोजित 30वीं हिमाचल प्रदेश स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

राइफल एन.आर. यूथ वीमेन इंडिविजुअल में प्रियांशी अरोड़ा (कक्षा X) ने 379/400 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता।
10 मीटर पिस्टल आईएसएसएफ यूथ मेन चैम्पियनशिप में गरिमन (कक्षा XI) ने 545/600 अंक प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया।
10 मीटर पिस्टल एन.आर. यूथ मेन इंडिविजुअल वर्ग में रौनक गुलिया (कक्षा XI) ने 374/400 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।
वीरेन गुलिया (कक्षा XI) ने 370/400 अंक बनाकर रजत पदक प्राप्त किया।
गिरीश कुमार (कक्षा XII) ने 353/400 अंक अर्जित कर प्री-नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
इसके अतिरिक्त अंश कौशल (कक्षा XI) और लक्ष्य कौशल (कक्षा VII) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ ज़ोन ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
कुल मिलाकर विद्यालय के सातों खिलाड़ी नॉर्थ ज़ोन ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए हैं, जो विद्यालय के लिए गर्व की उपलब्धि है।
विद्यालय प्रबंधन, निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रिंसिपल श्री राजीव गुलरिया तथा उप-प्राचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top