मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लॉन्च, अक्तूबर से शुरू होंगे सेहत card
📍 चंडीगढ़ | 9 जुलाई 2025
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को “मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना” का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत अब पंजाब के हर नागरिक को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
🔶 अक्तूबर से बनेंगे सेहत कार्
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 2 अक्तूबर 2025 से सेहत कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। इन कार्डों से राज्य के नागरिक सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे।
👉 कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और वोटर ID की जरूरत होगी।
👉 सभी वर्गों जैसे किसान, मजदूर, सरकारी कर्मचारी, पेंशनर आदि इस योजना के लाभार्थी होंगे।
—
🏥 विशेषताएं:
योजना के अंतर्गत इलाज की अधिकतम सीमा: ₹10 लाख प्रति वर्ष
2 अक्तूबर से राज्य भर में पंजीकरण कैंप लगाए जाएंगे
सभी गंभीर बीमारियां योजना में होंगी शामिल (सरकार द्वारा विस्तृत सूची जल्द जारी होगी)
सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में योजना मान्य होगी
राज्य में प्राइवेट पैनल अस्पतालों की संख्या बढ़ाकर 2000 की जाएगी
🔁 पुरानी योजना से आगे
इससे पहले पंजाब में मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना लागू थी, जिसमें ₹5 लाख तक का इलाज संभव था और केवल 80% आबादी ही कवर थी। नई योजना सभी नागरिकों को शामिल कर रही है।
📢 मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा:
> “अब किसी को नीले-पीले कार्ड के चक्कर में नहीं फंसना पड़ेगा। पंजाब का हर निवासी अब सेहत कार्ड से इलाज पाएगा। हमने तय किया है कि इलाज हर हाल में मिलेगा।”
#PunjabHealthCard #SehatBimaYojana #FreeTreatmentPunjab #BhagwantMann #ArvindKejriwal #10LakhFreeTreatment #AAPPunjab