हादसा
Trending

*एक गलती और उजड़ गया घर… एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी, तीन बच्चों के सिर से उठ गया मां-पिता का साया*

रिपोर्ट इंडिया लाइव न्यूज 24×7

पंजाब के पटियाला की घटना पति और पत्नी का रिश्ता पवित्र माना जाता है। एक साथ रहते हुए दोनों के बीच वाद विवाद भी होता है, लेकिन उस समय संयम बरतने की जरूरत होती है। अगर दोनों तरफ से विवाद को शांत किया जाए तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं। ऐसा ही मामला पंजाब के पटियाला में सामने आया है। 
पंजाब के पटियाला में पति- पत्नी ने जान दे दी। दोनों के बीच मामूली तकरार हुई थी, जिसके बाद पत्नी मायके जाने की बात कहकर घर से बच्चों के साथ चली गई। नाभा ब्लॉक के गांव श्रीनगर में मामूली विवाद में महिला ने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली, जबकि उसके पति ने फंदा लगा लिया है। मृतकों की पहचान गुरमीत सिंह (43) और मनप्रीत कौर (40) के तौर पर हुई है। शुक्रवार को दोनों पति-पत्नी की अर्थियां इकट्ठे घर से उठीं। इस मौके पर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था और गांव में भी शोक की लहर है। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें विवाहिता की मां जसवीर कौर, जीजा रजिंदर सिंह निवासी गांव भनोपली जिला रोपड़ और रानी निवासी बहादुरगढ़ व एक अज्ञात शामिल है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button