राष्ट्रीय
Trending

*चंबा: डल्हौजी में चिट्टे के साथ पंजाब के 3 युवक गिरफ्तार*

चम्बा ब्यूरो रिपोर्ट 1जुलाई

पुलिस ने डल्हौजी के सुभाष चौक पर एक निजी कार में सवार 3 युवकों से 12.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। *आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह (24) पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी गांव व डाकघर मलावाला तहसील जीरा जिला फिरोजपुर, कमलजीत सिंह (23) पुत्र अनायत निवासी गांव व डाकघर मलावाला तहसील जीरा जिला फिरोजपुर और समीर (22) पुत्र अनायत गांव व डाकघर मलावाला तहसील जीरा जिला फिरोजपुर (पंजाब) के रूप में हुई है।*

पुलिस को पंजाब से आ रहे युवकों के पास चिट्टा होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एएसआई देवेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ डल्हौजी के सुभाष चौक पर नाका लगाया। सोमवार रात करीब 2 बजे पंजाब नंबर की कार डल्हौजी बस स्टैंड से सुभाष चौक की ओर आ रहा थी कि चौक पर पहुंचते ही सामने पुलिस को देखकर कार सवार घबरा गए। पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया। पुलिस ने कार चालक से गाड़ी के कागजात मांगे और देर रात डल्हौजी आने का कारण पूछा तो कार चालक व कार में सवार अन्य दोनों युवक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

पुलिस ने शक के आधार पर तीनों युवकों व वाहन की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 12.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा और आगामी समय में भी ऐसी धरपकड़ जारी रहेगी।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button