फांसी पर लटका मिला सोलन का लेफ्टिनेंट कर्नल
सरकारी आवास में पंखे पर लटकर लगाई फांसी
राजपूत रेजीमेंट में था जबल जाम रोड का सिपाही
इंडिया लाइव न्यूज़
सोलनl जिले के जाबल जमरोट के रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल देशराज कौंडल (59) का शव सोमवार सुबह सरकारी आवास पर पंखे से लटका मिला।
राजपूत रेजिमेंट के सरकारी आवास में लेफ्टिनेंट कर्नल का शव फंदे पर लटका मिला। सैन्य अधिकारियों ने ही पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम में छह-सात घंटे पहले फंदा लगाने से दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।सोलन जिले के जाबल जमरोट के रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल देशराज कौंडल (59) का शव सोमवार सुबह सरकारी आवास पर पंखे से लटका मिला।काफी देर तक वह आवास से बाहर नहीं निकले तो फाॅलोवर वहां पहुंचा। खिड़की से देखा गया तो देशाराज का शव पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद अधिकारियों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मेजर नरेश चंद्र द्विवेदी की तहरीर पर फतेहगढ़ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया।
बेटे से कहा था-सबका ध्यान रखना
ले. कर्नल देशराज कौंडल का परिवार शिमला में रहता है। पढ़ाई के लिए पत्नी बच्चों के साथ ही रहती हैं। बताया जा रहा है कि बेटे को फोन पर पिता ने सबका ध्यान रखने की बात कही थी। तब यह नहीं पता था कि पापा ऐसा कुछ कर लेंगे। देशराज कौंडल के पुत्र आयुष ने बताया कि वह लोग पापा के पास पिछले महीने आए थे। कुछ दिन रुक कर वापस गए थे।