सोलन मदन शर्मा 15 जुल्लाई
दिनांक 03-03-2024 को श्री अमर लाल शर्मा निवासी कथेड बाईपास सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 13-07-2022 को इसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया जिसने अपना नाम दीपक शर्मा बतलाया व पूछा कि क्या उसकी बात अमर लाल से हो रही है जिस पर इसने कहा कि हां यह अमर लाल बोल रहा है । उसके बाद उसने इससे पूछा कि क्या इसकी धनराशि प्राईवेट बीमा कम्पनियों में कसी है जिस पर इसने बतलाया कि इसकी क़रीब 4 लाख रू0 की राशि विभिन्न बीमा कम्पनियों में फंसी हुई है । उसके बाद इसे दिनांक 14-07-2022 को इसी व्यक्ति ने इसे मोबाइल से फोन किया और कहा कि जो उसके पैसे विभिन्न बीमा कम्पनियों में फसे है वह उसे वापिस दिलायेगा, जिसके लिये इसे बैंक अकाउंट में जो INDUSIND Bank में कुछ राशि जमा करवानी होगी । जिस पर इसने कई बार अलग-2 तिथियों में अलग-2 अकांउट, एन०ई०एफ०टी० व गुगल पे के माध्यम से जो अनजान व्यक्ति ने दिये थे में भेजे परन्तु इसे कोई भी पैसा वापिस न मिला जो किन्ही अन्जान व्यक्तियों ने धोखाधड़ी ने इससे पैसे ऐंठ लिये । जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में दिनांक 03-03-2024 को धोखाधाड़ी का मामला पंजीकृत किया गया था । इस अभियोग की जांच के दौरान सभी सबूतों को इकट्ठा किया गया और साइबर सेल ने संदिग्ध नम्बर जिससे शिकायतकर्ता को फोन आया था तथा बैंक अकांउट जिस पर शिकायतकर्ता ने पैसे ट्रान्सफर किये थे के आधार पर एक आरोपी *विनय जायसवाल पुत्र श्री मुना जायसवाल निवासी गाँव बरईपार पाण्डेय डा०खा० टिक्कम पार तह० भाटपार रानी देवरिया उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष* को दिनांक 10-07-2024 को उत्तर प्रदेश से गिरफतार किया गया और इसे वहाँ से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आये है । जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है । आरोपी को दिनांक 13-07-2024 को माननीय न्यायालय में पेश करके 4 दिन की पुलिस हिरासत ली गई है।आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है ।जाँच जारी है।