स्वारघाट, मनीष शर्मा। 24 जुलाई 2025:
हिमाचल प्रदेश में गोवंश तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक ऑयल टैंकर में गाय और बैलों को छुपाकर ले जाया जा रहा था। स्वारघाट पुलिस ने पंजाब सीमा से सटे गरामोड़ा स्थित आरटीओ बैरियर पर एक इंडियन ऑयल टैंकर को जांच के दौरान रोका, जिसमें तीन गाय और पांच बैल जीवित अवस्था में पाए गए, जबकि एक बैल मृत मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार तड़के वाहनों की रूटीन जांच के दौरान इस टैंकर को रोका गया। टैंकर की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए आरटीओ कर्मियों ने स्वारघाट थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब टैंकर खोला तो उसमें गोवंश भरा हुआ था।
इस दौरान टैंकर का चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। जिंदा मिले सभी गोवंश को प्राथमिक चिकित्सा के बाद पास की गोशाला में भेज दिया गया है।
टैंकर हरियाणा नंबर का, मालिक की पहचान हुई
पुलिस जांच में पता चला है कि यह टैंकर हरियाणा पंजीकरण का है और इसके मालिक की पहचान कर ली गई है। आरोपियों की तलाश जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए स्वारघाट थाना प्रभारी रूप लाल कथानिया ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और गहन जांच की जा रही है।
पुलिस की सतर्कता से बची कई निर्दोष जानें, तस्करों की तलाश तेज