शिक्षा मंत्री ने किया सामुदायिक भवन ढाडी का उद्घाटन

B.R.Sarena शिमला 20 जुलाई, 2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज उपमंडल जुब्बल के अंतर्गत शुराचली क्षेत्र के रावीं पंचायत में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने 29 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।
उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को इस भवन के निर्माण पर बधाई देते हुए कहा कि शुराचली क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है और यहाँ से उनका एक भावनात्मक और पारिवारिक सम्बन्ध है।
रोहित ठाकुर ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार के पिछले अढ़ाई साल के कार्यकाल में रावीं पंचायत में अभूतपूर्व विकास हुआ है जिसके तहत ढाडी, घुनसा, बकान, टुरान और प्रेमनगर में सड़कों को पक्का किया गया है और देशमालिया देवता मंदिर के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

शुराचली में हो रहा सर्वांगीण विकास
रोहित ठाकुर ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-कोटखाई में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है और शुराचली क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने बताया कि सावड़ा-मांदल-झगटान, जो इस क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है, उसके मेटलिंग और टारिंग का कार्य 22 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से युद्ध स्तर पर जारी है। 2023 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुई थाना से मांदल सड़क के रिटारिंग का कार्य भी 25 लाख रूपये की लागत से प्रगति पर है।
रोहित ठाकुर ने बताया कि 4 करोड़ 25 लाख रूपये से बनने वाले चामसु पुल का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ कर लिया जायेगा। यह पुल एक महत्वपूर्ण और केंद्रीय स्थान पर बन रहा है जिससे न केवल शुराचली की जनता लाभान्वित होगी, अपितु सीमावर्ती रोहड़ू उपमंडल के ग्रामीण भी लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त 1 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोलाड़ के भवन का भी निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि वह अपना अधिकतम समय अपनी विधानसभा क्षेत्र और प्रदेश के अन्य हिस्सों में जनता के बीच रहने का प्रयत्न करते है जिससे कि धरातल पर हो रहे कार्यों का सटीक आकलन हो सके और लोगों से संवाद स्थापित हो सके।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने भकान गाँव पहुंच कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को सुना और मांगो को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
शिक्षा मंत्री रॉयल नवयुवक मण्डल थाना द्वारा आयोजित स्वर्गीय बलि राम ठाकुर मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने नवयुवक मण्डल थाना के सदस्यों को इस आयोजन पर बधाई दी और कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास में खेलों का सर्वधिक महत्त्व और योगदान है और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में जहाँ बड़े मैदान और खुली जगह की उपलब्धता कम है वहाँ पर वॉलीबाल, कब्बडी और खो-खो जैसे खेल उपयुक्त माने जाते है।
रोहित ठाकुर ने बताया कि जुब्बल क्षेत्र ने वॉलीबाल में एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिये है। युवाओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वह बढ़चढ़ कर खेलों में भाग लें और नशे की कुप्रवृति से दूर रहे।
उन्होंने स्थानीय युवक मंडल को 50000 रुपये देने की घोषणा भी की।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य श्कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मोती लाल सिथता, स्थानीय प्रधान सुधीरा पनाटू, एसडीएम जुब्बल गुरमीत नेगी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी व पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top