मेले धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परम्पराओं के सम्वाहक – डॉ. शांडिलसुबाथू में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट निर्माण के लिए 05 लाख रुपए देने की घोषणा

Share This post

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने कहा कि हमारे मेले धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परम्पराओं के सम्वाहक हैं और इनके माध्यम से क्षेत्र विशेष की जनता को अपनी संस्कृति को सही परिपेक्ष्य में देखने का अवसर मिलता है। स्वास्थ्य मंत्री आज सोलन ज़िला उपमण्डल के सुबाथू में ज़िला स्तरीय श्री गुग्गा माड़ी मेला में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर श्री गुग्गा माड़ी मंदिर सुबाथू में शीश नवाया और प्रदेशवासियों के खुशहाल व समृद्ध जीवन की कामना की।
स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्रवासियों को गुग्गा माड़ी मेले की शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि गुग्गा माड़ी मेला अत्यंत प्राचीन है और समूचे उत्तर भारत में गुग्गा माड़ी मेलांे का विशेष स्थान हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की संस्कृति आस्था की संस्कृति है और हमारे विभिन्न मेलों और उत्सवों का विशिष्ट वैज्ञानिक आधार है। उन्होंने कहा कि यह मेला सुबाथू में लगभग 150 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।
डॉ. शांडिल ने कहा कि देश-प्रदेश में आयोजित होने वाले मेले एवं त्यौहार युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परम्पराओं से अवगत भी करवाते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति और परम्पराओं को सहेजने में सहयोगी बनें।
उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह भी किया।
उन्होंने सुबाथू में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट निर्माण के लिए 05 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुबाथू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्तरोन्नत करने का मामला उच्च स्तर पर उठाने का आश्वासन भी दिया।
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने इस अवसर पर लोगों को ज़िला स्तरीय श्री गुग्गा माड़ी मेले की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इंडोर बैडमिंटन कोर्ट निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर श्री गुग्गा नवमी दंगल समिति रविदासपूरा सुबाथू द्वारा दंगल का आयोजन भी किया गया।
कृषि उपज विपणन मण्डी सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, ग्राम पंचायत रणो के प्रधान संजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत धर्मपुर के पूर्व प्रधान महेश गुप्ता, कांग्रेस पार्टी के देवेंद्र शर्मा, श्री गुग्गा माड़ी समिति के प्रधान भूमेश सिंगला, महासचिव मोहन बंगा, श्री गुग्गा नवमी दंगल समिति रविदासपूरा सुबाथू के प्रधान हेमंत जुनेजा, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, उप पुलिस अधीक्षक परवाणू मेहर पंवार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top