मुख्यमंत्री ने जापान में आयोजित शितोकाई गोजू-रियू कराटे चैम्पियनशिप के लिए भारतीय खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

शिमला                                        12 जुलाई, 2025

मुख्यमंत्री ने जापान में आयोजित शितोकाई गोजू-रियू कराटे चैम्पियनशिप के लिए भारतीय खिलाड़ियों को दी शुभकामनाए

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपने सरकारी निवास से जापान के ओसाका में 15 से 23 जुलाई, 2025 तक आयोजित होने वाली शितोकाई गोजू-रियू कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे 20 सदस्यीय भारतीय दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह देश के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करना किसी भी खिलाड़ी के लिए अत्यंत गौरव का विषय होता है और ऐसे क्षण जीवन भर के लिए यादगार बन जाते हैं।” उन्होंने पूरी टीम की सफलता की कामना की और उनके समर्पण व मेहनत की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की खेलों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने और उन्हें अनुशासित जीवन जीने की दिशा में सरकार विभिन्न पहल कर रही है, जिससे वे नशे से भी दूर रहें। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके और उनके प्रयासों को मान्यता दी जा सके।

उन्होंने बताया कि ओलंपिक, विंटर ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को मिलने वाली पुरस्कार राशि तीन करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये कर दी गई है। इसी प्रकार, एशियाई खेलों और पैरा एशियाई खेलों के लिए स्वर्ण पदक विजेताओं को मिलने वाली राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर चार करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं के लिए 30 लाख से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं के लिए 20 लाख से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दी गई है।

शितोकाई गोजू-रियू कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले 20 खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ी बाघी स्थित रूट्स कंट्री स्कूल से हैं, जबकि शेष खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से हैं। भारतीय टीम पांच वर्षों के अंतराल के बाद इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। खिलाड़ियों के साथ टीम के मुख्य कोच सेंसई अनिल कुमार जिष्टा और सहायक कोच सेंसई हरि तामांग भी जापान रवाना हुए हैं।

इस अवसर पर रूट्स कंट्री स्कूल के संस्थापक सुनील रोहटा भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top