प्रदेश में 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, कुल्लू में बादल फटने से किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित

Share This post

राज्य में मानसून की तबाही का क्रम जारी है। राज्य के कुल्लू व शिमला में सोमवार रात्रि को भारी बारिश होने से यहां भारी नुक्सान हुआ है। किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान यू.पी. के गाजियाबाद निवासी श्रद्धालु गौरव की पत्थर लगने से मौत हो गई है, जिसके चलते किन्नर कैलाश यात्रा 11 दिन पहले ही स्थगित कर दी गई है। उधर, कुल्लू जिले की लगघाटी में मंगलवार सुबह बादल फटने से 3 दुकानों और एक बाइक को नुक्सान पहुंचा। सरवरी क्षेत्र में एक पैदल पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालात को देखते हुए प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। कुल्लू और बंजार उपमंडल में सभी शिक्षण संस्थान मंगलवार को बंद रखे गए। मंडी जिले के पधर उपमंडल की चौहारघाटी में भी भारी तबाही हुई है।
यहां शिल्हबुधाणी और तरस्वाण पंचायतों में 6 फुटब्रिज, एक वाहन, एक दुकान और सैंकड़ों बीघा निजी भूमि तेज बहाव में बह गई। गनीमत रही कि किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ। पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार नालों के उफान पर आने से लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेनी पड़ी। किसानों और बागवानों को करोड़ों रुपए का नुक्सान हुआ है। इसी बीच राजधानी शिमला में सोमवार देर रात नवबहार से राजभवन की ओर रामचंद्रा चौक के पास भारी भूस्खलन हुआ। सड़क पर मलबा और पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। भूस्खलन की चपेट में आसपास के 3 से 4 सरकारी भवन भी आ गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top