ब्रह्मू राम सरेना शिमला, 27 जुलाई 2025
पूनम, ‘नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह’ की अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि शिमला जिला की अनेक महिलाएं इस पहल के माध्यम से सशक्त बन रही हैं। उन्होंने सरकार एवं विभाग का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें घर से बाहर निकलकर काम करने का अवसर मिला, जिससे उन्हें गर्व और आत्मसंतोष प्राप्त हो रहा है।
“ताजा खाना और उत्कृष्ट परिधान — ‘पहाड़ी आंगन’ की विशेषता”
जिला सोलन निवासी 65 वर्षीय ग्राहक शीला ने बताया कि ‘पहाड़ी आंगन’ में प्रवेश करते ही उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई कि कैसे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने स्टॉल चला रही हैं। उन्होंने यहां से खरीदारी की और पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया, जो उन्हें घर जैसा अनुभव दे गया। शीला ने कहा कि यहां पर संगीत और मनोरंजन की भी व्यवस्था है, जिससे पर्यटकों का अनुभव और भी समृद्ध होता है। उन्होंने सभी से ‘पहाड़ी आंगन’ आने और इन उद्यमी महिलाओं का उत्साहवर्धन करने की अपील की।