डाक पार्सल कंटेनर से 25 मवेशी बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Share This post

सुंदरनगर। पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत देहवी क्षेत्र में अवैध पशु तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। स्थानीय युवकों की सजगता से पुलिस ने एक कंटेनर से 25 भैंसें (17 वयस्क और आठ बछड़े) रेस्क्यू कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार रात को शिकायतकर्ता रवि कुमार पुत्र रोशन लाल, निवासी जडोल ने पुलिस को सूचना दी थी कि भवाणा टनल से पहले देहवी के पास एक संदिग्ध हरियाणा नंबर का कंटेनर खड़ा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। कंटेनर खोलने पर उसमें ठूंस-ठूंसकर भरे मवेशी पाए गए।

जब वाहन चालक और उसके साथी कोई वैध परमिट अथवा दस्तावेज पेश नहीं कर पाए तो पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस पनसीम पुत्र शरीफ अहमद निवासी मोहल्ला गुलाम ओलिया मंगोह खालसा, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), मोहम्मद फैसल पुत्र जमीर अहमद निवासी मोहल्ला गंगोह, सहारनपुर तथा इंतजार पुत्र अख्तर जोगिया निवासी मस्जिद जोगिया नाकुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरामद मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पशु तस्करी के इस नेटवर्क की कड़ियों को खंगाला जा रहा है और गहन जांच जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top