जिले में 52 नए मतदान केन्द्र प्रस्तावित, संख्या बढ़कर होगी 1269

Share This post

मंडी, 22 अगस्त।   राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में नए मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियों पर चर्चा हुई। बैठक में किसी भी दल के प्रतिनिधि ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई। अब यह प्रारूप सूचियां मुख्य निर्वाचन आयोग को अंतिम अधिसूचना के लिए भेजी जाएंगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में वर्तमान में 1217 मतदान केन्द्र कार्यरत हैं। प्रस्तावित सूची के अनुसार 52 नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जबकि 6 मतदान केंद्र भवनों की जर्जर स्थिति के कारण बदले जाएंगे। इसी प्रकार 5 मतदान केन्द्र दूरी एवं बेहतर आधारभूत सुविधाओं को देखते हुए बदले जाएंगे तथा 3 मतदान केन्द्रों में युक्तिकरण कर संशोधन किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि  नए प्रस्तावों के बाद जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़कर 1269 हो जाएगी। इनमें से 50 केन्द्र ऐसे हैं, जिन्हें मतदाताओं की संख्या 1180 से अधिक होने के कारण बनाया गया है, जबकि 2 केन्द्र दूरी एवं अन्य भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए प्रस्तावित किए गए हैं।  प्रस्तावित नए मतदान केन्द्रों के निर्माण से मतदाताओं को मतदान के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और मतदान प्रक्रिया और अधिक सुगम होगी। विशेष रूप से दुर्गम क्षेत्रों, स्कूल भवनों की उपलब्धता, ग्रामीण इलाकों में आसान पहुंच और दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव सुझाए गए हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा करसोग  में 4, सुंदरनगर में 9, नाचन  में 8, सराज में 1, द्रंग में 7, जोगिंद्रनगर में 3, धर्मपुर में 5, मंडी में 1, बल्ह  में 7 और सरकाघाट में 7 नए मतदान केन्द्र प्रस्तावित किए गए हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि  नए मतदान केन्द्रों की अधिसूचना जारी होने के बाद संबंधित रजिस्टर अपडेट किए जाएंगे तथा सभी बूथ स्तर अधिकारियों को समय रहते जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। बैठक में कांग्रेस, भाजपा, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई (एम) और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित  रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top