ब्रह्मू राम सरेना शिमला 26 जुलाई, 2025
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला द्वारा 10.39 करोड़ से अधिक राशि के दो प्रस्ताव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को स्वीकृति हेतु भेजे जाएंगे।
यह फैसला उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में लिया गया।
पहले प्रस्ताव के तहत रोहड़ू क्षेत्र के अन्तर्गत पब्बर नदी और इसकी सहायक नालों की जियो टैगिंग की जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार प्रस्ताव के तहत 01 करोड़ 83 लाख 90 हजार 500 रुपए की लागत से पब्बर नदी के बाढ़ संभावित क्षेत्र की मैपिंग की जाएगी। इसके साथ ही जिओ टैगिंग भी की जाएगी। इस प्रस्ताव के तहत पब्बर के साथ लगने नालों में पानी की मौजूदा स्थिति, बाढ़ संभावित समय में पानी क्षमता, आदि के बारे में अध्ययन किया जाएगा ताकि आपदा के समय कम से कम प्रभाव आसपास के क्षेत्र में पड़े। इसके अलावा उक्त क्षेत्र में संतुलित इस्तेमाल को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। बाढ़ प्रबंधन की दृष्टि से यह प्रस्ताव काफी लाभदायक रहेगा।
वहीं दूसरे प्रस्ताव के तहत कार्ट रोड़ से लेकर अन्नाडेल तक सड़क विस्तारीकरण 8 करोड़ 55 लाख 60 हजार 312 रुपए से किया जाएगा। इसमें प्रोटेक्शन वॉल, क्रॉस ड्रेनेज, रोड़ साइड ड्रेनेज, क्रैश बैरियर, मेटलिंग आदि कार्य प्रस्तावित है।
इस बैठक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा सहित लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Thank you I have just been searching for information approximately this topic for a while and yours is the best I have found out so far However what in regards to the bottom line Are you certain concerning the supply